पलसूद में एक दुखद हादसा हुआ, जहां कल एकलवारा में नदी पार कर रहे दो युवक अपनी बाइक समेत नदी में बह गए। कल ओर आज चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को रविवार सफलता मिली जिसमें दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान दिलसिंग पिता सखाराम और राहुल पिता केना के रूप में हुई। दोनों शवों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पलसूद लाकर पीएम करवा कर सौंपे हैं।