छतरपुर तहसील के सागर रोड पर पुल के नीचे हाथ पैर बंधी मिली महिला के मामले में नया मोड़ आया है महिला के पति लक्ष्मी राजपूत ने 10 सितंबर सुबह 11 बजे थाना सिविल लाइन में आवेदन देकर महिला द्वारा पूर्व में लगाए गए रेप के आरोपों पर जानकारी दी एवं महिला को मुकदमा दर्ज करवाने का आदी बताया कल महिला को कल 112 को मदद से इलाज के लिए घटनास्थल से अस्पताल लाया गया था