ग्राम पंचायत चुरड़ के गांव मजेडा डाकघर में सीहली सड़क पर बना डंगा भारी वर्षा से ढह जाने से ग्रामीण महिला सविता देवी पत्नी रूप सिंह का मकान गंभीर खतरे की जद में आ गया है। डंगे के टूटने से पूरे मकान में गहरी दरारें पड़ गई हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।रविवार दोपहर 3 बजे सविता देवी ने बताया कि भूस्खलन से मकान में जगह जगह दरारें आ गई है जिससे वे डरे हुए है