पेंच टाइगर रिजर्व के पास बाघ ने किया हमला बिछुआ के गुमतरा में खेत में काम कर रहे युवक पर हमला गंभीर रूप से घायल बिछुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व से सटे गुमतरा गांव में रविवार को बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना में युवक संजू इवनाती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।