पखांजूर में ब्लॉक कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में तिरंगे और पार्टी के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरे। कोंग्रेसियों द्वारा रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, किसान और आम नागरिक शामिल रहे।