पूर्णिया में शुक्रवार को 9वीं के स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे जॉन्डिस था और खून की भी कमी थी। 8 दिन से उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, 9वें दिन मौत हो गई। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाया है।मृतक बनमनखी थाना क्षेत्र गंगेली निवासी गुलटन साह का बेटा आदित्य कुमार (18) है। दो आदित्य मध्य विद्यालय गंगेली में पढ़ता था। पिता गुलटन के अनुसार डॉक्टर