गुरुग्राम जिले में वकीलों ने चीफ जस्टिस टावर में चैंबर्स की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि नए टावर में उनके लिए पर्याप्त चैंबर आवंटित नहीं किए गए हैं। इससे उनके कामकाज में बाधा आ रही है। सैकड़ों वकील कोर्ट परिसर से निकलकर राजीव चौक पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।