*फसियारीटाड़ स्कूल से सोलर पैनल चोरी,एचएम ने अज्ञात चोरो के खिलाफ़ दर्ज कराई शिकायत* हंटरगंज(चतरा): चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के गेरुआ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फसियारीटांड में शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के बाउंड्री वॉल से कूद अंदर प्रवेश कर छत पर चढ़े और छत पर लगे तीन सोलर पैनल खोल लेकर चंपत हो गए।