कागजों में मर चुकी बहन ने जिंदा होकर बताई 420 की दास्ता , बहन ने बहन को मृत बताकर हड़पी जमीन, कांटी ग्राम का मामला ग्राम पंचायत से मिलीभगत कर ग्रामसभा में प्रस्ताव के माध्यम से किया मृत घोषित अमानगंज थाना में पूर्व सरपंच- सचिव सहित 8 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 7 गिरफ्तार 1 फरार अमानगंज थाना के ग्राम कांटी पंचायत बमुरहा का मामला