गीडा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने सेक्टर-5 बरहुआ में रहने वाले डॉक्टर गणेश श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का लॉकर तोड़कर 8 लाख रुपये नगद और लगभग 12 लाख रुपये के गहने उड़ा दिए। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। जानकारी के मुताबिक, डॉ. गणेश श्रीवास्तव परिवार सहित शनिवार की शाम अयोध्या दर्शन करने गए थे।