कुंभराज नगर में तहसील के शासकीय PWD के खाली पड़े क्वार्टर में गाय को बांधकर दुष्कृत करते एक युवक को लोगों ने पकड़ा है। 30 अगस्त को दर्ज FIR में फरियादी अनिल प्रजापति ने पुलिस को बताया, 29 अगस्त दोपहर को खाना खाने जा रहा था, तो क्वार्टर में अनिल धौलपुरिया निवासी कुंभराज दिखा। लोगो ने अंदर देखा तो गाय के साथ दुष्कृत कर रहा था। पुलिस के हवाले किया गया है।