सादाबाद के मुरसान चौराहे पर रोहित कुमार नामक युवक लकड़ी के खोखे में नमकीन, बीड़ी सिगरेट की दुकान चलाता है। बीती रात किसी समय अज्ञात चोरों के द्वारा लकड़ी की खोखे को काटकर हजारों रुपए की सिगरेट बीड़ी आदि सामान चोरी कर ले गए। जब युवक अपने खोखे पर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद पीड़ित युवक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है।