फतेहगढ़ थाने के किशनपुर गांव में नए मकान का छज्जा निकालने को लेकर एक ही परिवार के बीच झगड़ा हो गया हैl जिसमें आरोपियों ने फरियादी व उसके भाई के साथ मारपीट की हैl 7 सितंबर शाम 6: बजे मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज फरियादी राजेंद्र सिंह उम्र 32 साल अपने मकान के ऊपर छत डलवा रहा था तभी फरियादी के ही ताऊ लड़के जगमोहन, वचन दोनों आए और मुझसे बोले कि हमारे तरफ l