सोमवार की शाम 04 बजे के करीब ग्राम तिलईभाट के साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे।जहां पहुंचकर उन्होंने ने आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने ने गांव के सतनानंद यादव और उसके पूरे परिवार पर साहू समाज को अभद्र गाली देने और साहू समाज के युवक संजीत साहू पर प्राणघातक हमला करने के विरोध में सख्त कार्रवाई की मांग किया।