राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMS)परीक्षा में पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड से कुल 44 छात्र -छात्राओं ने सफलता हासिल की है। 5:30 मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 178 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है जिसका 25 प्रतिशत पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से है। इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।