करकेली के उजान गांव के तालाब मे एक लगभग 6 माह का मानव भ्रूण उतराता हुआ मिला है।तालाब में उतराते भ्रूण को देखकर सभी देखने वाले हैरान और स्तब्ध हैं। मामले की सूचना पर पहुंची थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और मृत मानव भ्रूण को जांच के लिए स्थानीय अस्पताल भेजवाया और मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।