जबलपुर विजयनगर क्षेत्र से बाईपास जाने के लिए सबसे बड़ी परेशानी आईटीआई मार्ग पर जाम से होती है अब इससे राहत मिलने वाली है विजयनगर की एकता चौक से एम आर फॉर से बाईपास तक तीन नई सड़कों की कनेक्टिविटी शुरू होने वाली है। इन तीनों सड़कों का निर्माण पूर्णता की ओर है नए साल तक यहां से आवागमन शुरू हो सकता है जिससे लोगों को आवागमन में की सुविधा मिलेगी।