मैनाटाड़ प्रखंड के भंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरदेही गांव मे गुरुवार की रात किसानों के आक्रोश एकाएक फुट पड़ा। यूरिया खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण देर रात तक गोलबंद होकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। किसानों का आरोप है कि अंसारी खाद भंडार पर खुलेआम धांधली कर उनकी मेहनत से खिलवाड़ किया जा रहा है।