जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रेलवे फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति जनपद लखीमपुर का निवासी था और पंजाब में मजदूरी करके घर वापस आ रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन से नीचे गिर जाने से व्यक्त की मौत हुई थी। मामले में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।