रविवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पलवल के आगरा चौक पर एक गहरा गड्ढा बना हुआ है। जो हादसे को दावत दे रहा है। वाहन चालकों को भी निकलने में यहां से परेशानी होती है। जबकि पलवल प्रशासन का इसकी तरफ ध्यान क्यों नहीं जा रहा है आखिर कब जागेगा प्रशासन। पलवल का आगरा रोड नूह मेवात, गुड़गांव, हाथीन, दिल्ली और आगरा जैसे शहरों को जोड़ता है। और आगरा चौक पलवल का म