शाहजहाँपुर। 06 व 07 सितम्बर को होने वाली UPSSSC पीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। जनपद में बनाए गए 21 परीक्षा केंद्रों का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। करीब 38 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने वाली इस परीक्षा के दौरान निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।