तेजी बाजार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा आभूषण और रूपये चोरी होने का मामला सामने आया है. गांव निवासी राजेश सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर आभूषण, रुपए और 25 किलो गेहूं चुरा लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.