मधुबनी शहर के वार्ड-40 गंगासागर निधि चौक भौआरा निवासी रामकुमार राय के पुत्र विजय कुमार राय का शव निधि चौक गंगासागर पोखर समीप बादल सिंह नामक व्यक्ति के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव गुरुवार सुबह 7:00 बजे मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लेकर आई है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।