दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में धान की खेत में रविवार की सुबह लगभग 9 बजे एक विवाहिता महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 21 वर्षीय राजकुमारी पत्नी अमिताभ के रूप में हुई है।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय ने मौके का जायजा लिया।