तहसील इंदोरा के भोग्रवां के गांव पिंड पादयां के समाजसेवी सुनील पादा ने रविवार दोपहर बाद करीब एक बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया कि व्यान दरिया के पुराने रास्ते को बंद करने कारण इंदौरा के कुछ क्षेत्रों में भारी त्वांही हुई है. बताया फतेहपुर प्रशासन की छत्रछाया में कुछ लोगों ने धोलपुर के समीप व्यास दरिया का पुराना रास्ता बंद कर दिया जिस कारण नुक्सान हुआ है.