हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 24 मई को किन्नौर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, वे प्रातः 11:00 बजे रिकांगपियो के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम, जिसमें जय ठाकुर की उपस्थिति रहेगी, क्षेत्र में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देंगे।