जशपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 13 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से चार उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसमें गुलझरिया-बम्हनी मार्ग पर श्री नदी पर 3.66 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा, जिससे दर्जनभर गांवों को विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक पहुंचना आसान होगा और झारखंड से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।