कैलारस। पब्लिक एप की खबर का असर कैलारस में देखने को मिला है। पब्लिक एप के द्वारा 14 अक्टूबर को ग्राम जरैना मानगढ़ में मौसमी बुखार फैलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया। जिसका असर आज बुधवार के दिन देखने को मिला। जिसके चलते कैलारस BMO डॉ एसआर मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। जहां 40 व्यक्तियो के सैंपल लिए दवा का छिड़काव कराया और लारवा नष्ट करने का कार्य किया।