श्री राणी सती सेवा समिति, मुंगेर के तत्वाधान मे त्रिदिवशीय भादवा महोत्सव स्थानीय बड़ा महावीर स्थान स्थित श्री राणी सती जी के मंदिर मे आज शनिवार को श्री राणीसती दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया मारवाड़ी समाज की सैकड़ो महिलाओ द्वारा दादीजी का मंगल पाठ, कोलकातासे पधारे मंगल पाठ वाचक श्री नीरज अग्रवाल और सोनी अरोड़ा के साथ भक्ति और आनंदपूर्ण वातावरण मे किया