ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है।इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट लगातार खोले जा रहे है।बढ़ते जलस्तर के कारण बड़वाह के खेड़ी घाट स्थित साईं मंदिर की छत के करीब नर्मदा का जलस्तर पहुंच गया है।इसी देखते हुए गुरुवार को SDM सत्यनारायण दर्रा SDOP अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे,टीआई बलराम सिंह राठौर ने निरीक्षण किया।