इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में नवजात को चूहे के काटने से हुई मौत के बाद नवजात का रविवार को उसके ननिहाल ग्राम नांदना में अंतिम संस्कार किया गया। राजोद थाना क्षेत्र के ग्राम रुपापाड़ा नीवासी देवराम की पत्नी मंजू को प्रसव पीड़ा होने के बाद राजोद अस्पताल ले जाया गया था।