प्रदेश में चल रहे “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” अभियान के अंतर्गत संकल्प पत्र वाचन का आयोजन सोमवार दोपहर 3 बजे स्थानीय सांदीपनि उत्कृष्ट सीएम राइज विद्यालय शाहनगर में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विद्यालय को मात्र शैक्षणिक संस्था न मानकर संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानने का संकल्प लिया।