जनपद के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में भी महोली क्षेत्र जैसी बाघ की दहशत देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को किसान खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसानों ने देखा की बाघ ने हमला करके एक नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जान बचाकर ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है।