हिंडौन नई मंडी थाना के अस्थाई रुप से थाना प्रभारी CI सुनीलाल होगे।एसपी लोकेश सोनभल ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि की सूणीलाल को नई मंडी थाना प्रभारी की कमान सोंपी है।इससे पहले की सीआई सूणीलाल हिण्डौन कोतवाली थाने पर थाना अधिकारी रह चुके है।हिंडौन नई मंडी थाने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी SI सोहन सिंह परीक्षा और ट्रेनिंग के लिए जाएगे।