एसके महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की शुरुआत होने से छात्राओं और अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम 04:00 बजे मिली. लंबे समय से छात्राओं की यह प्रमुख मांग रही थी, इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलन और संघर्ष कर रही थी. इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया है.