धार केंद्रीय विद्यालय में RTO कैंप: 30 विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस, 20 छात्राओं को निःशुल्क सुविधा।धार के केंद्रीय विद्यालय धार में सोमवार दोपहर 3:00 तक RTO धार द्वारा आयोजित विशेष कैंप में 30 विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया, जिसमें 20 छात्राओं के लाइसेंस निःशुल्क बने।