पगरा ग्राम पगरा में बीती रात एक दुखद घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार रीता (पति ) शर्मन वंशकार उम्र 21 ब्रश को रात में घर पर सर्प ने काट लिया। घटना के बाद परिजन घबराए हुए थे और इलाज की व्यवस्था में लगे रहे जिसे ले कर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में लाए उसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया किंतु स्थिति बिगड़ती चली गई।