बलवा पंचायत के लालगंज में कोसी नदी में कटनिया लगने से लोगों में दहशत का माहौल ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे लोग। जहां सूचना मिलने पर खबर को आज शनिवार सुबह 11:00 बजे खबर को कवरेज किया गया है। जहां लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कोसी नदी में कटनिया लगा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।