हरख ब्लॉक क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित गौशाला में प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आगमन से पूर्व मिट्टी डालकर पटाई कराई गई थी। इस संबंध में पीड़ित अंकुर वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित अंकुर वर्मा ने शनिवार करीब 1:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि हरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार ने मिट्टी डलवाया था जिसका भुगतान नहीं हुआ।