गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ। चिल्लूपार मुहल्ला के रिशू और उसका भाई रितिक यादव शाम 7:30 बजे कॉलेज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से कॉफी पीकर घर लौट रहे थे। बाइपास रोड पर भगवती लॉज के सामने नौकापुर गांव के अमन यादव, सौरभ यादव, नक्कु यादव, सिधुआपार के मोनू यादव और चिल्लूपार के करन समेत छह युवकों ने उन पर हमला कर दिया।