गोला थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। हेमतपुर, सोसोकला, सरलाखुर्द और संग्रामपुर सहित कई गांवों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 15 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। बुधवार को गोला थाना में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और भारी जुर्माना भी लगाया गया।