जवाली के चलवाड़ा स्थित तृप्ता पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बिज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रिंसिपल राकेश राणा के नेतृत्व में किया गया बिज्ञान प्रदर्शनी बारे दोपहर बाद डेढ बजे जानकारी देते हुए प्रिंसिपल राकेश राणा ने बताया उक्त प्रदर्शनी दौरान बच्चों ने तरह -तरह के प्रोजेक्ट व मॉडल बनाये गए. जिनमे खास तौर पर ह्युमन किडनी, प्लांट सैल सहित अन्य रहे.