मिल एरिया थाना क्षेत्र के,प्रगतिपुरम मोड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार मुड़ रही,इनोवा कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए,जिला अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों की,सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने,दोनों गाड़ियों को किनारे करवा कर,बाधित रास्ते को खुलवाकर जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई हैं।