कुशीनगर जिले के मुंडेरा रतन पट्टी गांव में शनिवार को 11 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब निकेश नामक बालक गांव के ही काली मां के मंदिर परिसर में खेल रहा था। खेल के दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे पैर में डंस लिया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और परंपरा के अनुसार पैर में बंधन और चीरा लगाकर लेकर गए हॉस्पिटल डॉ.किया मृत घोषित।