हांसी के वार्ड 8 सेठी चौक पर स्थित मकान में शॉर्ट सशर्किट के कारण आग लगने का एक मामला सामने आया है । आज शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार बताया आज सुबह सुबह शॉर्ट शर्किट से लगी आग धीरे धीरे पूरे घर फेल गई । सबसे पहले अपने स्तर पर पानी की सहायता से आग बुझाने की कोशिश गई लेकिन आग नहीं बुझी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई । घटना सुबह 5 बजे की बताई