पानीपत क्षेत्र यमुना में पानी भरने के साथ ही समालखा के हथवाला और राक्सेडा गांव के बीच बांध नहीं होने के कारण हथवाला, राक्सेडा, सिभलगढ़ और बिलासपुर गांव के खेतों में पानी आ गया जिससे करीब 300 एकड़ फसल में पानी भर गया ऐसे में किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है यमुना में पानी खतरे के निशान से ऊपर है।