शाजापुर। मंगलवार शाम करीब 4 बजे राजगढ़ जिले के सिकन्दरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रामबाबू और उनकी पत्नी कविता के साथ पांच लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना में रामबाबू को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।