उद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मुख्य बाजार में वर्षों से बंद पड़ी दुकानों को खोलने पर बुधवार को विवाद हो गया। एक पक्ष ने दुकानें खोलने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए धक्केशाही का आरोप लगाया और रोष प्रदर्शन किया। पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि एक पक्ष ने कागजात दिखाए, जबकि दूसरा पक्ष दस्तावेज न पेश कर सका।