औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी सफलता गुरुवार को रात्रि मे हाथ लगी है. यह सफलता औद्योगिक थाना पुलिस को बक्सर पटना फोरलेन पर दलसागर गांव के पास मिली है. सफलता गुरुवार शुक्रवार की रात्रि करीब 3:00 रात्रि में मिली है. पुलिस के पहुंचने की सूचना पाकर चालक एवं तस्कर फरार हो गए. भारी मात्रा में शराब मारुति सुजुकी गाड़ी से प्राप्त की गई है. इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष दी.