श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित पीजी कॉलेज पर सोमवार को दोपहर 1 बजे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं की सुविधाओं के लिए हेल्पडेस्क की शुरूआत की तो कॉलेज प्रबंधन ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हे हटने के लिए कहा, जिसके बाद मौके पर प्राचार्य और कार्यकर्ताओं के बीच हॉट टॉक हो गई। हालांकि बाद में कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज के बाहर हेल्पडेस्क लगाने की बोल दिया।